गोवा : CM पर्रिकर का लंबी बीमारी के बाद निधन, राष्ट्रपति कोविंद ने जताया शोक

 



 


गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का लंबी बीमारी के बाद रविवार को देर शाम निधन हो गया। इससे पहले उनकी स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई थी। डॉक्टर लगातार उन्हें बचाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।


इस बीच उनके घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। उनके करीबी सहयोगी सिद्धार्थ कुनकोलियेंकर ने कहा कि राज्य सरकार के डॉक्टर उनकी स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए थे।


बता दें कि पर्रिकर के फरवरी 2018 में अग्नाशय कैंसर से पीड़ित थे। मनोहर पर्रिकर की पहचान एक ईमानदार और सादगी भरा जीवन जीने वाले नेताओं में होती थी। आईटीटी बॉम्बे से ग्रेजुएट पर्रिकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सक्रिय प्रचारक थे। वह तीन बार से गोवा के मुख्यमंत्री हैं। लम्बे समय से कैंसर से पीड़ित पर्रिकर ने विश्व कैंसर दिवस पर कहा था कि मानव मस्तिक किसी भी बिमारी पर जीत पा सकता है।



कामत पर फैसला बीजेपी में केंद्रीय नेतृत्व करेगा
इसी बीच, रविवार को सूत्रों ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया था कि कांग्रेसी विधायक दिगंबर कामत बीजेपी में आ सकते हैं। उन्हीं के नाम को नए सीएम की रेस में सबसे आगे माना जा रहा है। वहीं, गोवा के डिप्टी स्पीकर माइकल लोबो ने एएनआई से कहा- शनिवार शाम बीजेपी विधायकों की एक बैठक हुई थी, जिसमें दिगंबर कामत के पार्टी में शामिल होने पर चर्चा हुई थी। वह सीएम बनेंगे या नहीं? यह फैसला बीजेपी में केंद्रीय नेतृत्व करेगा।


गोवा में राजनीतिक भूचाल 
कांग्रेस के चंद्रकांत कावलेकर ने रविवार को ‘एएनआई’ से कहा कि दिगंबर साहब (गोवा के पूर्व सीएम दिगंबर कामत) पार्टी नहीं छोड़ेंगे, हमें इस बात में कोई शक नहीं है। हमें उन पर पूरा यकीन है। वह वरिष्ठ नेता हैं और पूर्व सीएम भी। यह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ही है, जो उनको लेकर अफवाहें फैला रही है। बता दें कि बीजेपी के मौजूदा सीएम मनोहर पर्रिकर की सेहत बेहद खराब होने की वजह से गोवा में राजनीतिक भूचाल आ सकता है।


किसी की भी मृत्यु दुखद होती है
गोवा कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश चोडांकर से पूछा गया कि अब आपकी पार्टी का अगला कदम क्या होगा? उन्होंने बताया कि हम लोग इंसान हैं। पर किसी की भी मृत्यु दुखद होती है। डिसूजा के निधन के बाद हमने परिस्थितियों का सम्मान किया…हमनें सीएम का भी सम्मान किया। हम चाहते हैं कि वह जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। फिलहाल के लिए, हमारे लिए यह जरूरी था।