BJP ने आंध्र और अरुणाचल विधानसभा चुनाव के लिए जारी की पहली लिस्ट


 


 विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) ने आंध्रप्रदेश और अरूणाचल प्रदेश के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। बीजेपी ने आंध्रप्रदेश के 123 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए है। जबकि अरूणाचल प्रदेश 54 सीटों पर प्रत्याशियों की मुहर लगी है।


अरुणाचल प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री पेमा खांडू, मुक्तो विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू टीडीपी की तरफ से 126 उम्मीदवारों की घोषणा पहले ही कर चुके हैं। इसके अलावा वाईएसआर कांग्रेस ने भी सभी 175 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है।


आंध्र प्रदेश और अरुणाचल दोनों ही जगह पर पहले चरण में यानी 11 अप्रैल लोकसभा के साथ ही विधानसभा के लिए वोट डाले जाएंगे। वहीं माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी रविवार देर रात तक पहली सूची जारी कर सकती है।